Friday, 19 August 2011

भ्रष्टाचार से ऑनलाइन


दोस्तो, आज पूरे देश ने करप्शन के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोला हुआ है। चाहे वह कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला हो या 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला या फिर मुंबई का आदर्श सोसाइटी घोटाला। घोटालों की अच्छी-खासी फेहरिस्त है और इन घोटालों में किसी न किसी मंत्री या नेता का नाम जुड़ा हुआ है। दोस्तो, इन सब घोटालेबाजों को रियल लाइफ में सबक नहीं सिखा सकते, क्योंकि ये देश की अदालतों का काम है लेकिन वर्चुअल व‌र्ल्ड में जरूर मजा चखा सकते हैं।
यस प्राइम मिनिस्टर
करप्शन के खिलाफ अन्ना की जंग में आप उनका साथ दे सकते हैं। प्रधानमंत्री बनकर आप ऐसे भ्रष्टाचारियों को जेल भेज सकते हैं। आईबीबो.कॉम का यस प्राइम मिनिस्टर गेम आपको यह मौका दे सकता है, जहां आप न केवल एक सुंदर भारत का नवनिर्माण कर सकते हैं बल्कि अपने बनाये कॉलेज, मेट्रो प्रोजेक्ट या अन्य प्रोजेक्ट्स में अपने फेसबुक फ्रेंड्स को उनका हेड बना सकते हैं।
वहीं जरूरी मंत्रालयों का प्रभारी अपने फेसबुक दोस्तों को बना सकते हैं। इसके अलावा मंत्रालयों में घोटाले करने वालों को जेल भी भिजवा सकते हैं, उन पर अंडे फिंकवा सकते हैं या जूते मार सकते हैं। यहां तक कि उन्हें गधे पर बिठा सकते हैं, वहीं अच्छा काम करने वालों की पीठ भी ठोक सकते हैं। दोस्तो, इस ऑनलाइन गेम को भी अब तक एक लाख से ज्यादा यूजर खेल चुके हैं।
अन्ना हजारे बडी गेम
अगर आप पजल गेम के शौकीन हैं तो इस गेम को खेल सकते हैं। हालांकि इस गेम को किसी प्रोफेशनल ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है। जीपीएस डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी सेटगाइड ने इस गेम को लॉन्च किया है जहां यूजर गेम खेल कर कंपनी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ले सकते हैं। गेम में अन्ना हजारे, गांधी और पॉलिटिशियंस के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ कर एक बनाना है। गेम में सुपरमैन समझने वाले नेता अन्ना के सामने घुटने टेकते नजर आते हैं।

हू विंस-4
दोस्तो, क्या आपने कभी नेताओं पर दांव लगाया है। अगर नहीं तो ऑनलाइन रियल गेम्स के हू विंस-4 में ऐसा कर सकते हैं। देश के तीन जाने-माने नेता आपके सामने होंगे जिनमें से आपको किसी एक को चुनना है। उसके बाद शुरू होगी दौड़ जिसमें 3 चरण होंगे, पहली दौड़, दूसरी बाधा दौड़ और तीसरी स्वीमिंग।
इन तीनों चरणों में जो विजेता होगा, वही होगा विनर। वहीं इसके थर्ड वर्जन में आपको ये नेता भाला फेंक, लंबी कूद और गोला फेंकते दिखेंगे। इन तीनों शीर्ष नेताओं को उछलते-कूदते देख आपको काफी मजा आएगा। इसका हू विंस-2 वर्जन भी काफी मजेदार है।

इंडियन पॉलिटिकल लीग
दोस्तों, कभी नेताओं को जीरो पर पैवेलियन लौटते या चौके-छक्के मारते देखा है। रियल लाइफ में तो ऐसा सौभाग्य शायद ही देखने को मिले। लेकिन सिफी के ऑनलाइन गेम में ऐसा संभव है जहां चोटी के नेता फील्डिंग, विकेट कीपिंग या बैटिंग करते दिखाई देंगे। आईपीएल की तर्ज पर सिफी के इंडियन पॉलिटिकल लीग गेम में आपको दो शीर्ष नेताओं में से एक को चुनना है। इसके बाद 5, 10 या 20 ओवर के गेम में से एक चुन सकते हैं। मैदान पर सचिन, धोनी या सहवाग को बैटिंग करते तो बहुत बार देखा होगा लेकिन इन नेताओं की गिल्लियां उखड़ते देखना वाकई बेहद रोमांचकारी होगा।

पॉलिटिकल वॉर
दोस्तों, आपने रस्साकशी का खेल तो बहुत खेला होगा। अक्सर देश की संसद में भी रस्साकशी के मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि वे मैदानी न होकर राजनीतिक होते हैं। लेकिन इन नेताओं को आप भी मैदान में उतार सकते हैं। कुर्सी के दीवाने ये नेता इसके लिए किस हद तक गिर सकते हैं यह आपको ऑनलाइन रियल गेम्स के पॉलिटिकल वॉर-2 में देखने को मिलेगा। जहां आपको देश के कई बड़े-बड़े नेता कुर्सी के लिए रस्साकशी करते दिखेंगे। अब आपकी मर्जी है कि आप किस नेता को कुर्सी देना पसंद करेंगे, भले ही वह वर्चुअल ही क्यों न हो। 

No comments:

Post a Comment